-
आज उपराष्ट्रपति करेंगे बाबा नीम करौली के दर्शन, एप्पल, फेसबुक के संस्थापक व विराट-अनुष्का समेत कई सितारे हैं बाबा के भक्त
देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज 30 मई को भवाली स्थित कैंची धाम मंदिर के दौरे पर आ रहे हैं। इससे पहले देश ही नहीं बल्कि विदेशों की महान हस्तियां बाबा के दर्शनों को उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित बाबा नीम करौली के आश्रम कैंचीधाम के दर्शन कर चुके है। उत्तराखंड के कुमाऊं में ही नहीं पूरे उत्तराखंड में बाबा के चमत्कारों को देख चुका है। उनके आगमन पर पुलिस ने हल्द्वानी से लेकर नैनीताल और भवाली तक रूट डायवर्जन किया है। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि गुरूवार को रूट डायवर्जन सुबह 9 बजे से वीवीआईपी के वापस जाने तक लागू रहेगा। बाबा नीम करौली के भक्तों…
-
हल्द्वानी : शहर के 13 चौराहों के चौड़ीकरण पर डीएम ने बुलाई बैठक
डीएम ने लोनिवि को निर्देशित किया है कि तीनपानी से नरीमन चौराहे तक हर हाल में ब्लैक टॉप दोनो साइड 10 मीटर होना चाहिए। इसके अतिरिक्त दोनों छोर में जो जगह बचती है वहां नाली, पार्किंग आदि की सुविधाएं विकसित की जाए। उन्होंने कहा कि प्रायः देखा जाता है विद्युत विभाग सड़क के ब्लैक टॉप के बाद लगती जगह पर पोल शिफ्ट कर देता है जिससे लोग बची हुई जगह में अतिक्रमण कर देते है। इससे बेहतर रहेगा कि विद्युत विभाग हर हाल में अपने पालों को नाली और पार्किंग स्पेस के बाद बची हुई जगह में शिफ्ट करे जिससे भविष्य में होने वाले अतिक्रमण से बचा जा सके। इसके…
-
कुमाऊँसीएम योगी आदित्यनाथ कल हल्द्वानी में करेंगे जनसभा, किया गया रूट डाइवर्जन…
यह रूट/डायवर्जन प्लान दिनांक-13.04.2024 को समय प्रातः 07:00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगा। *बड़े वाहनों का डायवर्जन* ▪️ रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त बड़े वाहनों को शीतल होटल तिराहे से डायवर्ट होकर बरेली रोड से तीनपानी बाईपास ति० से गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, जहां से वह अपने गन्तव्य को जायेंगे। ▪️बरेली रोड से आने वाले समस्त बडे वाहनों को तीनपानी बाईपास ति0 से गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा। जहाँ से वह अपने गन्तव्य को जायेंगे। ▪️ कालाढूंगी की ओर से आने वाले समस्त बड़े वाहनों को लामाचौड तिराहे से कालाढूंगी बाईपास रोड…
-
उत्तराखंड : लोकगीत गायक प्रहलाद मेहरा का निधन
महज 53 साल की उम्र में प्रसिद्ध लोक गायक प्रहलाद सिंह मेहरा की हार्ट अटैक से हुई आकस्मिक मृत्यु ने सबको स्तब्ध कर दिया है। अपनी मधुर आवाज से लोक गीतों से लोगों का दिल जीत लिया। मशहूर लोक गीत गायक आज हमारे बीच नहीं रहे। चांदी बटना दाज्यू, कुर्ती कॉलर मां…गीत से इन्हे काफी प्रसिद्धि मिली इसके अलावा भी मेहरा ने कई सुपरहिट गीतों को अपनी मधुर आवाज़ दी
-
हल्द्वानी : मालिक का बगीचा : खुर्द-बुर्द मामले में अब्दुल मलिक की पत्नी साफिया गिरफ्तार
कंपनी बाग की जमीन (मलिक का बगीचा) को खुर्द-बुर्द करने के मामले में आरोपी साफिया मलिक आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ चुकी है। साफिया को एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के द्वारा गठित SOG ने बरेली से गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने बीती 22 फरवरी को अब्दुल मलिक, उसकी पत्नी साफिया मलिक, अख्तरी बेगम, नबी रजा खां, गौस रजा खां और अब्दुल लतीफ के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। आरोप था कि उक्त आरोपियों ने सांठ-गांठ कर कंपनी बाग का बगीचा (मलिक का बगीचा) स्थित भूखंड पर मृत व्यक्ति के…